उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न

उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न


उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न
संवाददाता, स्तंभ न्यूज। नेम निष्ठा का महापर्व चैती छठ मंगलवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। छठव्रती अहले सुबह भारी संख्या में छठव्रती स्थानीय नदी घाट, तालाब सहित विभिन्न छठघाट पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने परिवार के साथ साथ क्षेत्र में शांति और सुख की कामना की। झारखंड, बिहार के विभिन्न जगहों पर श्रद्धालु भक्ति भाव से छठघाट पहुंचकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं भगत अहरा तालाब घाट पर नवयुवकों ने गाजे बाजे के साथ पहुंचकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की। छठव्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अमर सुहाग की कामना की। सिंदूर लगाने के साथ ही महाप्रसाद चढ़ाया और अपने पुत्र व परिजनों तेजस्वी निरोग होने का आशीर्वाद मांगा। श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ छठ घाट तक पहुंचे। इस दौरान महिला व्रती दंडवत करते हुए घाट पहुंची। जहां भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर अर्घ्य देते हुए सुख समृद्धि की कामना की। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Add Comment