श्री-राम के उद्घोष से भक्तिमय हुआ रामदूत धाम

श्री-राम के उद्घोष से भक्तिमय हुआ रामदूत धाम


श्री-राम के उद्घोष से भक्तिमय हुआ रामदूत धाम
स्तंभ न्यूज, डेस्क : बोकारो रेलवे कालोनी के गोल मार्केट स्थित श्रीश्री रामदूत धाम में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ श्री हनुमत जन्मोत्सव मनाया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन्मोत्सव में शामिल हुए। यहां श्रृंगार पूजन, लड्डू का भोग सहत्रनाम सहित ग्यारह सौ दीपक के साथ महाआरती की गई। जन्मोत्सव में रामदूत दरबार में अखंड सीता राम नाम का संकीर्तन भी किया गया। कीर्तन में दूर-दूर से आए लोगों ने राम नाम का पाठ किया। भगवान श्री राम नाम के उद्घोष से पूरा रामदूत धाम भक्तिमय हो उठा। हर कोई श्री राम नाम में रमते हुए झूमने पर विवश हो गया। मुख्य पुजारी आचार्य आनंद पाठक बताया कि प्रत्येक वर्ष रामदूत धाम में श्री हनुमत जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस अनुष्ठान में स्थानीय लोगों सहित दूर दराज से लोग शामिल होते हैंं। वहीं मौके पर पहुंचीं श्रद्धालु प्रियंका, रामदत व सोमनाथ ने बताया कि श्री रामदूत धाम की बड़ी विशेषता है, यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते है, रामदूत धाम में आस्था रखने वालों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है जिस वजह से आस-पास क्षेत्रों में काफी ख्याति है। पिछले कई साल से प्रत्येक शनिवार को सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है। मौके पर आचार्य त्रिपुरारी पाठक, आचार्य सुभाष पाठक, पंडित प्रभाष पाठक, संजय तिवारी, शिवेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, निराला शर्मा,अंजली, बजरंग, अनिवाश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Add Comment