जेवर या जंजीर सीरियल में नजर आएगी झारखंड की पूजा

जेवर या जंजीर सीरियल में नजर आएगी झारखंड की पूजा


जेवर या जंजीर सीरियल में नजर आएगी झारखंड की पूजा
स्तंभ न्यूज : मुंबई के महानगर में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के लिए झारखंड के बोकारो जिला के फुसरो निवासी पूजा शर्मा एकबार फिर से छोटे परदे पर नजर आने वाली है। पूजा पांच वर्ष के बाद छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल से वापसी कर रही हैं। एक अप्रैल से दंगल चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल जेवर या जंजीर में कोमल की किरदार में नजर आएगी। मालूम हो कि पूजा शर्मा एयर होस्टेस की नौकरी छोड़कर पिछले लगभग 15 वर्षो से अभिनय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। पूजा ने पहला टीवी शो स्टार प्लस पर प्रसारित प्रीत लगाई सजना में काम किया था। इसके बाद टीवी धारावाहिक ज्योति प्यार तूने किया क्या, देवे के देव महादेव, नागिन-वन, मेरे अंगने में, गंगा, सावधान इंडिया, सीआइडी आदि में में भी कार्य कर चुकी हैं।

Add Comment