मेंस कांग्रेस ने रेलवे कॉलोनी में आपराधिक गतिविधि रोकने एवं गश्ती बढ़ाने की मांग

बालीडीह थाना के नवपदस्थापित थाना प्रभारी से मिला मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल


मेंस कांग्रेस ने रेलवे कॉलोनी में आपराधिक गतिविधि रोकने एवं गश्ती बढ़ाने की मांग
स्तंभ न्यूज डेस्क : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल शाखा सचिव राजन उपाध्याय के नेतृत्व में बालीडीही थाना के नवपदस्थापित थानेदार नवीन कुमार से परिचयात्मक मुलाकात की। मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी का बुके देकर स्वागत किया। शाखा सचिव राजन उपाध्याय ने थाना प्रभारी नवीन कुमार से कहा कि रेलवे कॉलोनी में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। रेलवे कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में चेन स्नैचिंग सहित अन्य आपराधिक घटना आए दिन हो रही है। इसके साथ ही कई असामाजिक तत्वों का जमाव़ाड़ा काफी बढ़ गया है। जगह-जगह हो रही अड्डेबाजी से रेलवे कर्मी सहित उनके परिजन सहित आम नागरिकों में भय का माहौल है। लोग घरों से निकलने के पहले एक बार सोचने पर विवश हो जा रहे हैं। उक्त समस्या के निदान पर पहल करने का आग्रह मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी नवीन कुमार से किया है। इसके साथ ही रेलवे कॉलोनी में नियमित पेट्रोलिंग करने की भी मांग की है। थाना प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि बालीडीह थाना क्षेत्र विशेषकर रेलवे कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। लोगों को भयमुक्त माहौल प्रदान करना पुलिस की जिम्मेदारी है। थाना अंतर्गत सभी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की जाएगी एवं अपराध पर नियंत्रण करने का पूरा प्रयास होगा। इस दौरान मेंस कांग्रेस पदाधिकारी नन्हे दुबे, अप्पा राव, जितेन गोराई, सरोज कुमार, संतोष कुमार, अनिरुद्ध कुमार, विजय कृष्ण, राजकुमार चौधरी, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार और अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।

Add Comment