महावीर क्लब ने लहुराबीर लॉयन को 10 विकेट से हराया

महावीर क्लब ने लहुराबीर लॉयन को 10 विकेट से हराया


महावीर क्लब ने लहुराबीर लॉयन को 10 विकेट से हराया
एमआरपीएल लीग क्रिकेट प्रतियोगिता बीएचयू मैदान में संपन्न

स्तंभन्यूज : प्रतिनिधि : वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मैदान में शनिवार को एमआरपीएल  लीग (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव)  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला लहुराबीर लॉयन बनाम महावीर क्लब के बीच खेला गया।टास जीत कर लहुराबीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित दस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर टीम ने 112 रन बनाए। लॉयन क्लब के अभिषेक ने सर्वाधिक 53 रन व आशीष ने 46 रन का योगदान दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी महावीर क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट के नुकसान पर सातवें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। महावीर टीम के आशुतोष उपाध्याय ने  शानदार 80 रनों की नाबाद  पारी खेली।  मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार महावीर क्लब के आशुतोष को दिया गया। अतिथि धनंजय पांडेय ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है, हार से कभी विचलित नहीं चाहिए बल्कि अपनी कमियों को दूर करते हुए बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। मौके पर रवींद्र सिंह, देवदत उपाध्याय सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे। 

Add Comment