रोक के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू का खनन

रोक के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू का खनन


-- गोमिया, खेतको, बोकारो थर्मल में रात के अंधेर में तस्कर कर रहे बालू का अवैध उत्खनन

जागरण संवाददाता, बेरमो : बेरमो अनुमंडल के गोमिया, बोकारो थर्मल, खेतको में रात के अंधेरे में बालू तस्करी का खेल जोर-शोर से चल रहा है। बालू माफिया भोर में खुलेआम प्रशासन के नाक के नीचे से रोज दर्जनों ट्रैक्टर बालू की ढुलाई कर रहे हैं। खेतको स्थित दामोदर नदी, गोमिया के बोकारो नदी, दामोदर नदी व बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी से तस्कर बेखौफ बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से गंतव्य को भेज रहे हैं। खेतको से निकलने वाला दर्जनों ट्रैक्टर बालू फुसरो, कथारा, जारंगीडीह, चांपी, बोकारो थर्मल के क्षेत्रों में खपाया जाता है। वहीं गोमिया से निकलने वाला अवैध बालू आस-पास के इलाके सहित पलिहारी, स्वांग, हजारी, आइईएल आदि जगहों पर धड़ल्ले से खपाया जा रहा है। गोमिया थाना क्षेत्र के दामोदर नदी से हर दिन दर्जनों ट्रैक्टरों से बालू की अवैध ढुलाई होती है। अवैध बालू ढुलाई से राज्य सरकार को जहां लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है वहीं बालू माफिया जरूरतमंदों से मनमाना राशि वसूल रहे हैं। पहले सात से 1200 प्रति ट्रैक्टर मिलने वाला बालू इस समय 3500 से 6500 प्रति ट्रैक्टर बिक रहा है। पूर्व में प्रतिबंध के दौरान तस्कर चोरी छिपे बालू का अवैध खनन व उठाव करते थे, लेकिन अभी धड़ले से दोनों किया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से कार्रवाई नहीं होने से तस्करों का हौसला काफी बुलंद हो गया है, रात के अंधेर में नदी घाटों पर अवैध बालू के खनन व उठाव को लेकर रेला लगा रहता है। जिसका प्रशासन को खबर तक नहीं लग रहा है, हालांकि खनन विभाग के निर्देशन जिला व अनुमंडल प्रशासन आए दिन छापेमारी अभियान चला रहा है। इस दौरान कुछेक बिना निबंधन के ट्रैक्टर पकड़े भी गए हैं, बावजूद बालू माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर बालू उत्खनन करने में लगे हुए हैं।

Add Comment