बिन मौसम हुई बारिश से लोगों के घरों में घुसा नाली का गंदा पानी

बिन मौसम हुई बारिश से लोगों के घरों में घुसा नाली का गंदा पानी


बिन मौसम हुई बारिश से लोगों के घरों में घुसा नाली का गंदा पानी
स्तंभ न्यूज : झारखंड के बोकारो जिला  में शनिवार की दोपहर बाद आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश ने किसानों के साथा-साथ लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जोरदार बारिश में कई जगहों पर सड़क किनारे खड़े पेड़ धराशायी हो गए, वहीं गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। गोमिया प्रखंड के कई घर जलमग्न हो गए। अचानक हुई बारिश से गोमिया के तुलबुल बाजार में एक विशालकाय आम का पेड़ गिर पड़ा। उस वक्त बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे कई लोग खड़े थे। जैसे ही पेड़ गिरना शुरु हुआ वहां खड़े लोग भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। आंधी इतनी जोरदार थी कि बाजार स्थित कई दुकानों के आगे लगे एस्बेस्टस शीट, तिरपाल व प्लास्टिक भी उड़ गए। वहीं गोमिया पंचायत के वार्ड 12 में गोमिया थाना चौक से लेकर चौधरी टोला तक कई घरों में बारिश की वजह से नाली का गंदा पानी घुस गया। नाली का गंदा पानी घुसने के कारण घरों में रखा कई सामन सहित खाद्य पदार्थ खराब हो गया है। लोग देर रात तक घरों से पानी निकालने में जुटे हुए थे।
गांव निवासी उमाशंकर प्रजापति सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास कार्यों में गुणवत्ता की उपेक्षा का खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गांव की मुख्य गली में सिमती सुमन, जुगेश प्रजापति, रीता रानी, विकास प्रजापति, गणेश प्रजापति, महेश प्रजापति के मुख्य दरवाजे से किचन रूम से लेकर, बैडरूम, स्टोर रूम, हाल में कई फुट गहरा पानी भरा है। जिस कारण घर में रखा आलमारी, फ्रिज, सोफा, पलंग, चौकी, सिलाई मशीन, कपड़ा व राशन नाली के गंदे पानी में डूब गया। जुगेश प्रजापति के निर्माण कार्य के लिए रखे सीमेंट, खाद्यान्न, कपड़े आदि पानी से बर्बाद हो गए। वहीं फुसरो, बोकारो थर्मल, पिछरी व पेटरवार के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आंधी में कई जगहों का कंडक्टर खराब हो गया है। रात होने की वजह से रविवार सुबह मरम्मत कार्य किया जाएगा। 

Add Comment