थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने चिपकाया आधा दर्जन पोस्टर

थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने चिपकाया आधा दर्जन पोस्टर


थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने चिपकाया आधा दर्जन पोस्टर
स्तंभन्यूज, ब्यूरो : झारखंड में नक्सलियों ने एक बार फिर धमक देना शुरु कर दिया है। ताजा मामला प्रदेश के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड का है। यहां ललपनिया थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने विभिन्न जगहों पर आधा दर्जन से अधिक दुकानों के बाहर हस्तलिखित पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। नक्सलियों के पोस्टरबाजी के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से रेस हो गया है, नक्सलियों के धर पकड़ को सीआरपीएफ एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर को ललपनिया थाना की पुलिस ने फाड़ कर नष्ट कर दिया एवं कुछ साक्ष्य के तौर पर अपने साथ ले गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हथियारबंद नकाबपोश नक्सलियों ने रिहायशी क्षेत्र के ललपनिया मोड़ स्थित वाइन शाप, मदन बूट हाउस, संथाली म्यूजिक, गणेश पान दुकान, चौरसिया होटल एवं रंजीत पान दुकान, प्रियंका स्वीट्स के बाहर हस्तलिखित पोस्टर चिपकाया है। नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में हर प्रकार के संशोधनवाद मुर्दाबाद, मौजूदा फांसीवादी स्वेच्छाचारी व्यवस्था को चकनाचूर कर जनता की जनवादी व्यवस्था का निर्माण करने, भाकपा माओवादी के संस्थापक शिक्षक व मार्गदर्शक नेता कामरेड चारु मजूमदार और कामरेड कन्हाई चटर्जी को शत-शत नमन, इंकलाब जिंदाबाद भाकपा माओवादी जिंदाबाद नारे के साथ साथ नक्सल समर्थन से जुड़े कई अन्य बातें भी लिखी है। वर्षों बाद नक्सलियों द्वारा रिहायशी क्षेत्र में पोस्टरबाजी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

  • स्थापना दिवस मना रहे है नक्सली : बताते चलें कि 21 सितंबर 2004 को तीन नक्सली संगठन सीपीआइएमएल, पीपुल्स वार, एमसीसीआइ ने संगठन को मजबूत कर एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के लिए 19 वर्ष पूर्व एक साथ मिलकर भाकपा माओवादी की स्थापना की थी। उसके बाद से ही नक्सली प्रत्येक वर्ष 21 से 27 सितंबर को नक्सली स्थापना दिवस के वर्षगांठ के रूप में मनाते आ रहे हैं। हालांकि सीआरपीएफ व पुलिस के लगातार सर्च अभियान व कार्रवाई के बाद नक्सलियों की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। दोबारा से संगठन को खड़ा करने व दहशत फैलाने को लेकर इस तरह घटना को अंजाम देना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है। 
  • छह माह पूर्व नक्सलियों ने एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर कर दिया था आग के हवाले : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने करीब छह माह पूर्व ललपनिया थाना क्षेत्र के केरी गांव में सात अप्रैल की रात लेवी की मांग को लेकर एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था। ललपनिया के अइयर में करीब पचास करोड़ की लागत से एक बड़ा पानी टंकी का निर्माण और क्षेत्र में पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है। इस कार्य को संपन्न कराने में लीला साव की मशीन लगी हुई थी, हथियार बंद नक्सलियों का एक दस्ता लीला साव के घर पहुंच स्वजन को धमकी देते हुए निर्माण कार्य बंद करने को कहा था। साथ ही जाते जाते घर के सामने खड़ी एक जेसीबी मशीन और चार ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था।

Add Comment