65 हजार के टिकटों के साथ दो दलाल को रेलवे पुलिस ने दबोचा

फोटो शॉप की दुकान के आड़ में फर्जी आईडी बना कर दोनों आरोपी करते थे रेलवे का टिकट बुक। दोनों के पास से 64 टिकट रेलवे पुलिस ने किया बरामद


स्तंभ न्यूज, : बेरमो अनुमंडल में धड़ल्ले से हो रही रेलवे टिकट की कालाबाजारी रोकने को रेलवे पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आरपीएफ बरकाकाना इंस्पेक्टर केके पासवान के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल गोमिया की टीम ने स्वांग एवं कथारा बाजार में छापेमारी कर दो टिकट दलालों को रंगे हाथ दबोचने में कामयाब रही। केके पासवान ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग में संचालित फ्रेंड्स कम्युनिकेशन नामक दुकान से विजय कुमार मंडल तथा कथारा बाजार में संचालित कंप्यूटर वर्ल्ड नामक दुकान अभय कुमार नामक व्यक्ति को टिकट दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपित फर्जी आइडी बना कर रेलवे टिकट बुक कर बाद में जरूरतमंदों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। बताया कि दोनों आरोपितों के पास से करीब 65 हजार मूल्य के 64 टिकट बरामद किया गया है। जिसमें से आज की तारीख चार अप्रैल के 13 टिकट शामिल हैं। जो फेंक आइडी पर बुक किया गया था। पासवान ने बताया कि आरोपित अभय कुमार के पास से 24 एवं विजय कुमार के पास से 40 टिकट बरामद किया गया है। रेलवे पुलिस ने इस दौरान दोनों के यहां से दो सीपीयू, दो मानिटर, दो की-बोर्ड, दो माउस, दो प्रिंटर, एक स्मार्ट फोन जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपितों एंव जब्त सामान को गोमिया आरपीएफ आउट पोस्ट लाया गया है। दोनों आरोपितों से क्षेत्र में सक्रिय अन्य टिकट दलालों के बारे में पूछ-ताछ की जा रही है। बताया कि बुधवार को दोनों को धनबाद रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। आरपीएफ बरकाकाना इंस्पेक्टर केके पासवान ने बताया कि दोनों आरोपितों पर छापेमारी टीम पिछले कई दिनों ने नजर बनाए हुए थी। मौका मिलते ही छापेमारी टीम दोनों को रंगे हाथ दबोचने में कामयाब रही। छापेमारी अभियान में सीआइबी के एसआइ आरके सिंह, आउट पोस्ट प्रभारी विंध्याचल कुमार, कांस्टेबल शत्रुघ्न सिंह सहित अन्य रेलवे के जवान शामिल थे। 
दो माह में तीन टिकट दलाल चढ़ चुके हैं रेलवे पुलिस के हत्थे : क्षेत्र में सक्रिय टिकट दलालों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने पिछले दो माह में कुल तीन टिकट दलाल को पकड़ चुकी है। केके पासवान ने बताया कि टिकट कालाबाजारी को रोकने के लिए रेलवे पुलिस जोर शोर से अभियान चला रही है। रेलवे की तरफ से एक छापेमारी की टीम गठित गई है, जो क्षेत्र में सक्रिय दलालों को पकड़ने का कार्य कर रही है। बताया कि दलाल इतने शातिर हो गए हैं कि बिना नाम की दुकान में टिकट की कालाबाजारी कर रहे हैं। पकड़े गए दोनों आरोपित फोटो कापी व कैफे का संचालन करते थे।

Add Comment